नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया (NFI) बहुत प्रसन्नता के साथ बंधुत्व कार्यक्रम के अगले समूह की घोषणा कर रहा है. इस समूह में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा में कार्यरत सामाजिक नागरिक संस्थाओं CSOs से प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित हैं. आवेदन पत्र का प्रारूप नेशनल फाउंडेशन फॉर इंडिया (NFI) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

अनुदान राशि और अवधि:

इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संस्थाओं को प्रतिवर्ष 15 लाख रूपये तक का आर्थिक अनुदान प्रदान किया जायेगा. इस अनुदान राशि का अंतिम निर्णय चयनित संस्था द्वारा विगत तीन वर्ष में व्यय की गई राशि की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर किया जायेगा. कार्यक्रम के अंतर्गत अनुदान की अवधि 3 वर्ष की होगी.

पात्रता हेतु प्रावधान:

  • छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उड़ीसा में पंजीकृत सामाजिक नागरिक संस्थाएं CSOs जो कम से कम 4 वर्ष से निरंतर कार्यरत हों.

  • संस्था का वार्षिक बजट 25 लाख रूपये से कम हो.

  • संस्था के पास कम से कम 4 लोगों की टीम हो.

  • चयन के दौरान ऐसी संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिन संस्थाओं का नेतृत्व/ संचालन ऐसे व्यक्तियों/ समूह के द्वारा किया जा रहा हो जो स्वयं समाज के समूहों (दलित/ आदिवासी/ अल्पसंख्यक खासकर महिलायें) से ताल्लुक रखते हों.

आवेदन की अंतिम तारीख: 15 दिसंबर 2024, रविवार

इस सम्बन्ध में किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए कृपया इस ई मेल पर संपर्क कीजियेगा: ipsa@nfi.org.in

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें
 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
 
1.इस ग्रांट/ अनुदान हेतु कौन पात्र हैं? 2.क्या मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उडीसा के बाहर कार्यरत संस्थाएं भी आवेदन कर सकती हैं? 3.क्या यह ग्रांट/ अनुदान किसी विशिष्ट थीम या विषय पर काम करने के लिए है? 4.यदि किसी संस्था के पंजीयन के 4 साल पूरे नहीं हुए हैं तो क्या वह आवेदन कर सकती है? 5.मुझे इस ग्रांट/ अनुदान हेतु कहाँ आवेदन करना होगा? 6.आवेदन कैसे करना होगा? आवेदन की अंतिम तारीख क्या है? 7.क्या आवेदन करते समय कोई दस्तावेज भी संलग्न करने की जरुरत है? 8.यह अनुदान 1 साल के लिए है या 3 साल के लिए? 9.यदि संस्था को एक साल के लिए अनुदान प्राप्त हो जाता है तो क्या 3 साल हेतु अनुदान के लिए गारंटी रहेगी?